
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-18 जुलाई को प्रार्थीया मनकी कश्यप पिता स्वर्गीय मान सिंह कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हितावर थाना कुआकोंडा के द्वारा पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इस शिकायत को पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी कुआकोंडा को एफ आई आर दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राजेंद्र जायसवाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। इस पर थाना कुआकोंडा में अपराध क्रमांक 16/20 धारा 419,420,467,468471,34 भादवी पंजीबद्ध कर तत्काल साक्ष्य एकत्रित किया गया। आरोपी नवल पिता सुदरू उम्र 59 वर्ष एवं कंवल पिता सुदरू उम्र 43 वर्ष दोनों निवासी हितावर थाना कुआकोंडा द्वारा अपने रिश्ते की बहन प्रार्थीया मनकी कश्यप के पिता मानसिंह, जो अपने पिता की इकलौती उत्तराधिकारी थी। उसके जगह पर अपने आपको नवल पिता मान सिंह उम्र 59 वर्ष एवं कंवल पिता मान सिंह उम्र 43 वर्ष कर कूट रचना कर स्वयं को वैध वारिस बताते हुए प्रार्थी के पिता के नाम की जमीन को अपने नाम करा लिया था। समस्त साक्ष्य एकत्र कर दिनांक 29 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।