

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
छत्तीसगढ़/जगदलपुर आज शाम 5 बजे के आस पास अचानक शहर के बीच स्तिथ तीन मंजिला बिल्डिंग मृगनयनी मेडिकल एंड मोबाइल में आग लग गयी, आग की सूचना मिलते है कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू और यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन अपने आने दल के साथ मौके पे पहुंच गए अग्निशमन के कर्मचारी भी तत्काल पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी, कुछ लोग जो घर मे फसे थे और आग के धुंए की वजह से छत पर पहुच गए थे उन्हें NDRF की टीम ने सीढ़ी लगा कर निकाला वही आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है, दमकल की कई गाड़ियां मौके पे मोजूद है आग की जानकारी मिलते ही विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचन्द जैन और भूतपूर्व विधायक संतोष बाफना भी पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।