

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-शहीदी सप्ताह के चौथे दिन डीआरजी का नक्सल केम्प पर हमला,जवानों को देख केम्प छोड़कर भागे नक्सली,
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए बीजापुर पुलिस लगातार पूरे जिले में मुस्तैद है,लगातार सूचना के आधार पर पुलिस बल नक्सलियों पर दबाव बना रही है,
बताया जा रहा है कि शहीदी सप्ताह के चौथे दिन भी पुलिस बल को सूचना मिली कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव डिवीसीएम चन्द्रना अपने साथियों के साथ गंगालूर थाना क्षेत्र के मेटापाल के जंगलों में है,जिसपर बीजापुर कमलोचन कश्यप ने रणनीति बना जिला पुलिस बल डीआरजी के जवानों को नक्सल ऑपरेशन पर भेजा,जवानों ने मेटापाल के जंगलों में नक्सलियों के केम्प पर आज सुबह करीब 8/30 बजे हमला बोल दिया,जवानों को देख नक्सली दुमदबा कर जंगलो की आड़ लेकर भाग निकले,मोके से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है,जिसमे पका हुआ खाना भी रहा मौजूद,बताया जा रहा है कि लगभग 20से 25 नक्सलियों की मौजूदगी थी,बीजापुर पुलिस नक्सलियों के शहीदी सप्ताह में लगातार दबाव बना रही है,जिसमे आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,