

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/किरंदुल.
किरंदुल-कोरोना संकट में सोहाद्र पूर्ण वातावरण में त्योहार बनाने एसडीएम प्रकाश भारद्वाज और तहसीलदार पुष्पराज पात्रे किरंदुल पहुचकर मुस्लिम समाज और व्यापारी संघ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बकरीद का त्योहार सादगी से मनाने के लिए बकरीद की नमाज सुबह सुबह पढ़ने और कुर्बानी घर मे करने की बात कही ।
एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि कल दुकाने बन्द रहेगी होम डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी
बैठक में पुलिस, नगरपालिका
अध्यक्ष मृणाल राय, सीएमओ एच आर गोंदे ,बबलू सिद्दीकी ,मंजू छालीवाल, गयासुद्दीन, सलीम,जमील खान,डी के बरुआ ,पार्षद गुड्डू सिद्दीकी मौजूद थे।