December 4, 2023
Uncategorized

सहायक उप निरीक्षक दीवान ने की पुलिस विभाग को की राम-राम

Spread the love

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,

कोण्डागांव:-सहायक उप निरीक्षक सीताराम दिवान ३१/७/२०२०को पुलिस विभाग में ३७वर्षों तक अपनी सेवाएं दे कर सेवा निवृत्त हो गये,सीताराम दीवान ने पुलिस विभाग में ४/१/१९८३को अपनी पहली आमद दी थी।
सीताराम दीवान अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत हुए हैं, सहायक उप निरीक्षक सीताराम दीवान दिनांक 04.01.1983 को आरक्षक (जीडी) के पद पर भर्ती हुए एपीटीएस जगदलपुर में बेसिक ट्रेनिंग कर जिला जगदलपुर के थाना कोड़े़ेनार, रक्षित केन्द्र, थाना अंतागढ़,चौकी आमाबेड़ा, थाना कोतवाली, डीसीबी शाखा जगदलपुर, थाना केशकाल, डीएसबी जगदलपुर में तथा अक्टूबर 2011 से आज दिनांक तक डी.एस.बी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में तैनात रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे।
पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा सेवानिवृत्त हुए सहायक उप निरीक्षक
सीताराम दीवान को शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंटकर विदाई दी गई तथा सीताराम दीवान के सेवा अवधि व उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की गई। सेवा निवृत्ति उपरांत प्राप्त होने वाली सम्पूर्ण देय स्वत्वों के त्वरित निराकरण कर यथाशीघ्र भुगतान करने हेतु अधिनस्थों को निर्देश दिये गये।
विदाई समारोह के दौरान सहायक उप निरीक्षक सीताराम दीवान ने अपने उद्बोधन में अपने 37 साल के कार्यानुभव के बारे में बताया कि सेवा अवधि में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला, अपने कार्यकाल के अनुभव बताने के दौरान वे भावुक हो गये और उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
विदाई समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार साहू, कपिल चन्द्रा, अनु.अधि.पुलिस कोण्डागांव, श्रीमती अंजली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्रीमती निकिता तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, श्री रमेश चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ इकाई दंतेवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को डाक पेटी के माध्यम से सौपा, पत्रकारो को भी कोरोना वॉरियर्स घोषित कर उन्हें जोखिम सुरक्षा प्रदान की मांग की

jia

भगवाध्वज से पटा दंतेवाड़ा, भव्य शोभायात्रा और बाइक रैली की तैयारी पूर्ण

jia

कई पंचायतों के भुगतान रुके,फील्ड कर्मी कार्यालय में जमे

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!