
जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,
कोण्डागांव:-पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र उरनदाबेड़ा के कन्हार गांव में जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजीश के चलते आरोपी चंद्रभान नाग उम्र 21 वर्ष, साकिन कन्हारगांव (जोगीपारा) ने अपने पड़ोस में रहने वाले पवन सिंह नाग उम्र लगभग 50 वर्ष की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी,आरोपी मृतक का सगा भतीजा है।
मृत्क की पत्नी की सूचना पर थाना उरनदाबेड़ा में अपराध क्रमांक 06/2020 धारा 302 भादवि0, में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था l
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे0) ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए अति0पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र कुमार नायक के निर्देशानुसार, निरीक्षक देवेन्द्र दर्रो थाना प्रभारी एवं स्टाफ के साथ कंहारगाव में दबिश देकर आरोपी चंद्रभान नाग को हिरासत में लिया गया है l
पुछताछ कर आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर मान.ओ न्यायालय में पेश किया गया।
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो सहित प्रधान आर0- 32 सुरेष मरकाम, प्रधान आर0-75 हिरामन नाग, आर0 -224 रामकृष्ण सोम ,आर0-241 नेमीचंद भण्डारी, आर0-280 जनकलाल खरे, आर0 -282 निर्मल मण्डावी, आर0-688 मनोज मरकाम आर0- 701 साहेब लाल उरांव आर0 -712 नरेन्द्र मरकाम की अहम भूमिका रही !