

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,
कोण्डागांव-पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा0पु0से0) ने विगत दिवस दोपहर 12.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक थाना फरसगांव परिसर में चौपाल लगाई, इस शिकायत निवारण चौपाल के दौरान विभिन्न मामले जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा था या मामला लंबित था ऐसे लोगों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ने सुना और समाधान किया. वही कुछ प्रकरणों में थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए l
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से भी चर्चा करते हुए कहा कि पुलिसिंग व पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा प्रकरणों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य को लेकर उनके द्वारा प्रति माह अलग अलग थानों में इस तरह का आयोजन कराया जाएगा , जिससे पुलिस के प्रति ओर विश्वास लोगों में बढ़ सके तथा मामलों का त्वरित निराकरण हो सके साथ ही ऐसे फरियादी जो किसी कारण वश जिला मुख्यालय नही आ पाते है पुलिस अधीक्षक के उनके थाना क्षेत्र में पहुचने से वे भी अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रख सकें।
इस चौपाल में फरसगांव थाना क्षेत्र के आम जनता, जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक ,व्यापारी वर्ग के लोग, अधिकारी कर्मचारी व मीडिया कर्मी उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल अमित पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव कपिल चंद्रा, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण सिंह पोटाई, थाना प्रभारी फरसगांव विनोद साहू, एवं थाना फरसगांव के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l