

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-बीती रात सुरभि कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास गीदम दंतेवाड़ा मुख्य सड़क में हुयी सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये। बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिल दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास आपस टकरा गयी। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है।जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक घायल हो गये। इस घटना में 30 वर्षीय मिथलेश परमार घायल हो गये उनको सिर, मुह और नाक में चोट लगी है। वही दूसरी मोटरसाइकिल में सवार 22 वर्षीय आकाश व 28 वर्षीय नवीन घायल हुये। जिसको सिर में और पैर में गंभीर चोटें आयी हैं। इस घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को मिलते ही 108 की सहायता तीनो युवको को ईमटी प्रियंका साहू और पायलट अशोक सिंह ठाकुर की मदद से जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया। जहाँ तीनो युवक की इलाज किया जा रहा है।