March 21, 2023
Uncategorized

420 बैंक मैनेजर और लोन दलाल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर. निचली अदालत ने बेल देने से किया इंकार मामला सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का

Spread the love

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बेलार शाखा में लोन फर्जीवाड़ा का मामला उजागर होने के बाद तत्कालीन बैंक प्रबंधक मीनाक्षी कुमारी एवं दलाल मनीष जैन व अन्य पर केस दर्ज तो हो गया पर दोनो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।विदित हो की इस केस मे दोनो आरोपीयों को निचली अदालत ने अग्रिम बेल देने से साफ इन्कार कर दिया है। इस मामले में बैंक प्रबंधन के ओर से भी कोई कारवाई होता नजर नही आ रहा है।इसी कड़ी मे बैंक मैनेजर का दंतेवाड़ा शाखा मे भी कार्यकाल के दौरान अपने दैनिक भोगी कर्मचारी लम्बोदर मंड़ावी के नाम पर 10 लाख का सब्सिडी वाला लोन निकाल कर उसका भी गबन करने का एक और मामला प्रकाश में आया है। लम्बोदर ने पुलिस के सामने बयान मे कहा है की नौकरी के दबाव मे उसके नाम पर लोन किया गया पर उसे एक धेला भी नसीब नही हुआ। लोन का सारा पैसा मैनेजर ने खुद हड़प लिया। इतने लम्बे समय से भ्रष्ट मे लिप्त बैंक मैनेजर मीनाक्षी कुमारी के उपर कोई कारवाई ना करना कही ना कही बैंक प्रबंधन की क्षमता व पारदर्शिता के उपर सवालिया निशान लगाता है।सूत्रों के अनुसार पुलिस को और भी कई लोन के मामले मे गड़बड़ी की बू आ रही है जिसकी वो सघनता से जाँच कर रहे हैं । पुलिस-प्रशासन के अनुसार सभी आरोपी फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी पतासाजी मे जुटी हुई है ।

Related posts

कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर केवल विद्यालय एवं महाविद्यालय बन्द करने के राज्य सरकार के निर्णय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाया सवाल

jia

Chhttisgarh

jia

2 बाइक में हुई टक्कर, एक की मौके पर ही मौत
2 दिन पहले भी 2 बाइक में हुआ था टक्कर, जिसमें हुई थी एक की मौत

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!