
जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-अब जब बस्तर के ज्वलंत मुद्दों व अधिकारों को लेकर और बस्तर के लोगो के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज को बुलंद कर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा न्याय की लड़ाई लड़ने की शुरुवात की जा चुकी है। मोर्चा के प्रमुख सयोजक सदस्यों में से नवनीत चाँद व दन्तेवाड़ा जिला इकाई के मोर्चा दल द्वारा लगातार बस्तर के बड़े भस्टाचार वह बड़ी कम्पनियो द्वारा किये जा रहे अवैध कार्यो का खुलासा किया जा रहा है। जिसमे सरकार द्वारा जांच भी करवाई गई है। वो उक्त सभी जवाबदारों को दोषी भी पाया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी बड़े मामलों को दबाने के लिए सयोजक मंडल के सदस्यों के साथ कोई भी सडयंत्र व घटना करवाई जा सकती है इस बात को ध्यान में रखते हुए दन्तेवाड़ा जिला मोर्चा इकाई, मोर्चा के प्रमुख सयोजक व जिला दन्तेवाड़ा सयोजक को सुरक्षा प्रदाय करवाने हेतु ,सरकार के नाम कलेक्टर दन्तेवाड़ा को ज्ञापन सौपने का कार्य किया जाएगा साथ ही सभी प्रमुख सदस्यों की सुरक्षा और मोर्चा को अपने इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को समाज के हित में सरलता से कर सके उसके लिए सरकार से सभी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक और पारदर्शिता करने के लिए भी आग्रह करेगी।