
जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल । रक्षाबंधन पर्व भाई और बहनो की स्नेह का पर्व हैं इस पावन दिन पर बहने अपनी भाइयों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधकर भाइयों की लंबी आयु,स्वस्थ जीवन और ख़ुशहाली की कामना हेतु भाई बहन का अटूट बंधन सदैव बनी रहे यही धारणा को संजोय व पिरोय रखते हुये पूरे देश भर में भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया ।
कोरोना काल की इस वैश्विक महामारी में भी लौह नगरी किरंदुल में भाई बहनों का पर्व रक्षाबन्धन त्यौहार मनाया गया । तो हम देख सकते है कि कैसे कोरोना काल में भी रक्षाबंधन का त्यौहार कोविड-19 की इस महामारी पर भारी पड़ा । इस महामारी में भी बहने अपने भाइयों की खुशहाली दीर्घायु और स्वस्थ रखने कलाइयों पर रक्षाबंधन की डोरी बांधकर इस पावन पर्व को सार्थक बनाया ।