November 28, 2023
Uncategorized

बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक मंडल सदस्यों को सरकार दे सुरक्षा–विनोद सोरी लगातार बड़े कारपोरेट कम्पनीयो व बड़े लोगो के अवैध कामो पर मोर्चा कर रहा है खुलासा ,आवाज दबाने के लिए हो सकता है कोई भी सडयंत्र-मोर्चा कोंडागांव इकाई ,कलेक्टर से मिलकर,मोर्चा के सदस्यों की सुरक्षा की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौपेगा – मोर्चा , कोंडागांव इकाई

Spread the love

जिया न्यूज़:-कोंडागांव,

कोंडागांव:-अब जब बस्तर के ज्वलंत मुद्दों व अधिकारों को लेकर और बस्तर के लोगो के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज को बुलंद कर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा न्याय की लड़ाई लड़ने की शुरुवात की जा चुकी है। मोर्चा के प्रमुख सयोजक नवनीत चाँद व कोंडागांव जिला इकाई के मोर्चा दल द्वारा लगातार बस्तर के बड़े भ्रष्टाचार वह बड़ी कम्पनियो द्वारा किये जा रहे अवैध कार्यो का खुलासा किया जा रहा है। जिसमे सरकार द्वारा जांच भी करवाई गई है। वो उक्त सभी जवाबदारों को दोषी भी पाया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी बड़े मामलों को दबाने के लिए सयोजक मंडल के सदस्यों के साथ कोई भी सडयंत्र व घटना करवाई जा सकती है इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला मोर्चा इकाई, मोर्चा के प्रमुख सयोजक व जिला कोंडागांव सयोजक को सुरक्षा प्रदाय करवाने हेतु ,सरकार के नाम कलेक्टर कोंडागांव को ज्ञापन सौपने का कार्य किया जाएगा साथ ही सभी प्रमुख सदस्यों की सुरक्षा और मोर्चा को अपने इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को समाज के हित में सरलता से कर सके उसके लिए सरकार से सभी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक और पारदर्शिता करने के लिए भी आग्रह करेगी।

Related posts

आतंकवाद का पुतला दहन, सैकड़ों की संख्या में जुटे शहरवासी

jia

कोण्डागाँव जिला प्रमुख पाये गये कोरोना पोजिटिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि

jia

बस्तर से तरुणा को मिली बड़ी उपलब्धि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय परिषद में हुई सामिल

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!