

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,
कोण्डागांव:-केशकाल नगरपंचायत क्षेत्र से लगभग पाँच किलोमीटर दूर गोबरहिन ग्राम जो अपने सीने में अनेकों पुरातात्विक महत्व की जानकारियां दबाये हुए सुरंम्य पहाडियों से घिरा धार्मिक व पर्यटनस्थल है,यहां स्थित शिव लिगं को ले कर क्षेत्र में अनेकों मान्यताएं भी हैं,की पूजा-अर्चना करने कोंडागांव जो जिले के प्रमुख प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी द्वय पुष्पेंद्र मीणा सिद्धार्थ तिवारी ने केशकाल से 4 किलोमीटर जंगल गांव व पवित्र शिव धाम गोबराहीन पहुंचकर भगवान शिवजी व वहां स्थित माताजी की पूजा अर्चना की इस अवसर पर केशकाल तहसीलदार राकेश कुमार साहू एवं पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे, उल्लेखनीय है कि अधिकारी द्वय भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन के साथ पवित्र सावन माह का अंतिम सोमवार होने पर उपरोक्त दोनों प्रमुख जिलाधिकारियों ने शिवधाम गोबराहीन पहुंचकर भगवान शिव जी व माता जी की पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार जनों के लिए सुख शांति व मंगल कामना की प्रार्थना की ।