
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-आज जिला मुख्यालय बीजापुर में शहीद महेंद्र कर्मा के जन्म दिवस के दिन को जयंती के रूप में मनाया गया,
जिला मुख्यालय स्थित विधायक निवास में आज शहिद महेंद्र कर्मा जयंती के उपलक्स में सर्व प्रथम शहीद कर्मा की तश्वीर पर माल्यार्पण किया गया,तपश्चात सभी कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्प अर्पण किया गया व शहीद महेंद्र कर्मा अमर रहे के नारे लगाए गये,इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष लालू राठौर,जनपद अध्यक्षा श्रीमती राधिका तेलाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव,जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम,पार्षद साहिल तिग्गा,पार्षद जितेंद्र हेमला,विनोद बड़दी,शदाशिव राणा,केशव तोगर,संजना चौहान रहे मौजूद।