

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,
कोण्डागांव:-उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में आयोजित श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले अभूतपूर्व भव्य राम मंदिर के शिलान्यास उत्सव मनाया गया उसी कड़ी में कोण्डागांव में भी भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ अभूतपूर्व तरीके से स्थानीय राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर आतिशबाजी की,बंजरग दल,विश्व हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय स्वयं सेवक सघं के कार्यकर्ताओं के आलावा शहर के अनेकों धर्मप्रेमी बन्धुओं ने सक्रीय सहभागिता निभाई इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए एक राम भक्त ने कहा कि श्रीराम भारत वर्ष के कण कण में बसे है। श्रीराम हिंदुस्तान की आत्मा है इसलिए सभी को राजनीतिक सीमाओं से बाहर आकर एक हिंदुस्तानी होने के नाते इस दिवस को बड़े महोत्सव के रुप में मनाना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो संदेश के माध्यम से सभी देशवासियों से कहा है कि लंबे संघर्ष व बलिदान के फलस्वरूप हमको यह अवसर मिला है इसलिए यह दिन इतिहास में अमर हो ऐसा हमें प्रयास करना है।5 अगस्त को 11 बजे मंदिरों में आरती करने, घरो में भगवा ध्वज लगाने, रामकथा का पाठ करने के साथ ही सायं 7 बजे घरो के सामने दिप जलाने व आतिशबाजी करने, मिठाइयाँ बांटने का आग्रह लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए करने की अपील की, साथ ही मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिनग , व ज्यादा भीड़ न करते हुए इसे एक त्यौहार के रूप मनाने का आग्रह किया गया है। ज्ञात ही कि अलग अलग व्यक्तियों व धार्मिक संगठनों द्वारा भी इस दिवस को एक एतिहासिक बनाने की अपील की जा रही है जिससे पूरा हिंदुस्तान एक सूत्र में पिरोया हुआ लगे।