

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-भगवान श्री राम जन्म भूमि पूजन के लिये जिले की व्यवसायिक नगरी गीदम पूरी तरह से भगवामय हो गयी। नगर के सभी चौक चौराहों व मुख्य मार्ग पर भगवा ध्वज शोभित हो रहा है। जन्म भूमि के भूमि पूजन के दौरान नगर में जमकर आतिशबाजी की गयी। साथ ही भूमि पूजन को भव्य रूप से मनाने की तैयारी सभी हिंदू विचारधारा समर्थक संगठन कर रहे हैं। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष ओम सोनी बताया कि बजरंग दल द्वारा नगर की अधिकतर घरों में पांच दिये वितरित किये गये हैं। लोगों को अपने घरों में रंगोली डालने वाला प्रत्येक घर में पांच दिये जलाने के लिए कहां गया है। प्रत्येक घरो में भी श्रीराम की आरती की गयी और मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की गयी। साथ ही कोरोना काल का ध्यान रखते हुये व मास्क व सोशल जागरूकता का पूरा ध्यान रखा गया। गौरतलब है कि आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में राम मंदिर शिलान्यास का उत्सव भारतीयों के लिये खुशी का बड़ा मौका है।भगवान श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन का यह दिन हमारे लिये पावन पर्व के समान है ।और यह 5 अगस्त का दिन भगवान राम से जुड़े हुये हर एक व्यक्ति के संकल्प सिद्ध होने का दिन है बरसो बाद अब जाकर कहीं यह सपना साकार होने जा रहा है।इस शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर नगर में गजब का उत्साह दिख रहा है। व्यापारी संघ ने पूरे नगर के मुख्य मार्ग को सजा दिया है। राम मंदिर निर्माण के अवसर पर सभी समुदायों ने प्रसन्नता जताते हुये कहा कि राम मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की विचारधारा व आदर्शों पर आगे चलकर सामाजिक समानता के लिये जाना जायेगा। नगर में श्री राम जन्म भूमि पूजन को दिवाली की तरह मनाया गया।