October 4, 2023
Uncategorized

24 जून से 14580 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों व प्रदेश में बढ़ते बेरोज़गारी से परेशान युवाओं की पीड़ा को लेकर आम आदमी पार्टी अनवरत आंदोलन कर रही है

Spread the love

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश वासियों को राम मंदिर के शिलान्यास की बधाई व भगवान राम के ननिहाल प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिये अब और न तरसाये ये कांग्रेस सरकार नही तो राम भक्त हनुमान के भक्त डिजिटल आन्दोलन को और धारदार बनाते हुये विवश कर देंगे सरकार को युवाओं और शिक्षित बेरोज़गारों को न्याय दिलाने के लिये इतना ही नही अब घोषणाओं और जुमलो से काम नही चलेगा
#AAPkaDigitalYuvaAndolan
ट्वीट लगातार बढ़ रहे है, फेस बुक लाइव ऐसे शेयर हो रहे मानो युवाओं में भगवान राम ने व हनुमान जी ने अपने कौशल का रामबाण हथियार ही दे दिया है।भगवान राम भक्त हनुमान के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ के युवाओं व पीड़ित जनों की रोजगारी की समस्या अब पूरी तरह दूर होकर रहेगी। उन्हें कांग्रेस सरकार अब तक सिर्फ ठग रही है

प्रदेश सह संगठन मंत्री समीर खान – ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं के रोजगार एवं 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आम आदमी पार्टी अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है

डिजिटल युवा आंदोलन

1अगस्त से 10 अगस्त तक लगातार इस संकल्प को और मजबूत बनाएगा। हम सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार प्रकाश डाल रहे है और आम जन भी ट्वीटर और फेसबुक पर उत्साह से आंदोलन में शामिल हो कर सफल बना रहे है लेकिन सिर्फ मीठे बोल बोलने वाली कांग्रेस सरकार पर इसका कोई असर नही हो रहा है

जिला अध्यक्ष तरुना बेदरकर – ने कहा की आम आदमी पार्टी के इस डिजीटल युवा आंदोलन को युवा जन अब भगवान राम के मंदिर निर्माण की शुरुवात ही नही उनके ननिहाल प्रदेश का भी नवनिर्माण की शुरुवात आम आदमी पार्टी ने कर दी है

ट्विटर ट्रेंड मे युवाओं का मन राम मंदिर शिलान्यास के साथ और सुदृण हो गया है और उनका कहना है कि रोज़गार दो नही तो गद्दी छोड़ो नही तो हम सड़क पर आर पार की लड़ने के लिए कमर कस रहे है

जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर – ने कहा है कि हमें भगवान राम के शांति दूत हनुमान के भक्तों के रूप में ये युवाओ का आंदोलन करने की जो शक्ति दी है ज्ञात रहे व व्यर्थ न जाए नही तो उग्र आंदोलन काँग्रेस सरकार झेल नही पायेगी

डिजिटल युवा आंदोलन बहुत तेजी से सफल हो रहा है और हनुमान भक्त रूपी कार्यकर्ता इसे दिन दूना रात चौगुना तौर पर प्रचारित कर रहे है

Related posts

जिला मुख्यालय में शुरू हुए तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ समापन,
छत्तीसगढि़या ओलंपिक से हर वर्ग के खिलाड़ियों को भी मिल रहा मंच,
विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

jia

jia

दरभा ब्लॉक में सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग का हुआ गठन बलदेव मंडावी बने सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के ब्लॉक अध्यक्ष

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!