

जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल । पिछले 800 वर्षों से लंबित पड़ी भगवान श्री रामचंद्र की मंदिर आज अयोध्या में बनने जा रही हैं जिसकी भूमिपूजन बुधवार को सनातन धर्म की पूरे विधि विधान के साथ किया गया ।
अयोध्या में बनने जा रही भगवान श्रीरामचंद्र की मंदिर भूमिपूजन की इस पावन अवसर पर लौह नगरी किरंदुल के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह परिवार के नौनिहालों ने अपने निवास स्थान पर इस पावन दिन पर मिनी दीपावली सा आयोजन किया।
इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह परिवार के नौनिहालों ने नये – नये कपड़े पहने साथ ही पूरे घर व आंगन को चारो ओर से दीप जलाकर दीपो से सजाया गया तत्पश्चात इन बच्चो के द्वारा जय श्री राम की जय कारे लगाकर आतिशबाजी भी किया गया और लोगो को मिठाईयां भी बाँटी ।