

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा जिले में आज राज्यमंत्री श्रीमति कल्पना सिंह दंतेवाड़ा प्रवास में दंतेवाड़ा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड जिलाध्यक्ष एवम उनकी टीम के साथ सर्वप्रथम माई दंतेश्वरी देवी का दर्शन किया और उनका आशीष लिया।
माई जी के दर्शन कर उन्होंने क्षेत्र और राज्य के विकास और कोरोना से सुरक्षा के लिए कामना की तत्पश्चात
क्षेत्र की विधायिका श्रीमति देवती कर्मा से मिलने उनके गृहग्राम फरसपाल के लिए रवाना हुआ।
वहाँ पहुंचते ही सर्वप्रथम स्वर्गीय महेंद्र कर्मा जी की मूर्ति को नमन कर फूल माला पहनाई और उनके लिए मौन रखकर उन्हें याद किया और विधायिका देवती कर्मा के निवास पहुंची परंतु विधायक देवती कर्मा निवास में नहीं होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई और जिसके बाद उनका दल वापस दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुआ