

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर सम्भागीय मुख्यालय जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर वीर शहीद गुण्डाधुर प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर व दिए जला कर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के अलावा समाज सेवी संघठन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बस्तर सम्भाग के समस्त निवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बस्तर के विकास व अधिकार की प्राप्ति हेतु सँयुक्त रूप से संघर्ष करने का अपील किया गया
इस अवसर पर बस्तर विकास मुक्ति मोर्चा के संयोजक नवनीत चाँद, सह संयोजक डॉक्टर अमित पीटर, सह संयोजक शमिर खान, जिला मीडिया प्रभारी पूरन कश्यप, नगर वार्ड पार्षद विक्रम डाँगी, आदिवासी मन्नेवार समाज के पदाधिकारी व पत्रकार बी महेश राव व महिला मोर्चा के शोभा गंडोत्रा, एकता रानी,अंकित गुरुदत्ता, सी एच भारती, शैलेन्द्र वर्मा, जानीनाथ व शाहिल दास , चेतन बघेल के अलावा भारी सँख्या में लोग मौजूद रहे