

जिया न्यूज़:-बीजापुर,
बीजापुर:-प्रदेश में यंहा के वन वासी ग्रामीण हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण वर्तमान में किया जा रहा है,जिसमे बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी द्वारा भैरमगढ़ विकासखंड की तीन पंचायतों में आज 92 हितग्राहियों को उनका वन अधिकार पट्टा वितरण किया गया,क्षेत्रीय विधायक आज भैरमगढ़ विकासखंड के तीनों पंचायत माटवाड़ा,केशकुतुल, व कोतरापाल में पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए,जिसमे विधायक विक्रम के हाथों माटवाड़ा में 11,कोतरापाल में 41,व केशकुतुल में 40 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया,इस वन अधिकार पट्टा वितरण से हितग्राहियों में खुसी की लहर दौड़ उठी है,वन अधिकार पट्टा के हितग्राहियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया,आज के इस वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में तीनों पंचायतों के सरपंचों सहित,जनपद पंचायत भैरमगढ़ अध्यक्ष दशरथ कुंजाम,विधायक प्रतिनिधि शुखदेव नाग,जिला पंचायत सदस्या सन्त कुमारी मण्डावी,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लछुराम मौर्य,कांग्रेस आई,टी सेल जिलाध्यक्ष मोहित चौहान रहे मौजूद।