November 28, 2023
Uncategorized

बैलाडीला पहाड़ी की तराई क्षेत्र में नक्सलियों ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया। कार्यक्रम में सैकड़ो गांव के ग्रामीण शामिल हुए। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को नक्सलियों ने पर्चे बाटे। पर्चे में13 नंबर लौह अयस्क खदान की लड़ाई आगे बढ़ाने मनवा धरती मनवा राज की लड़ाई को ही आगे बढ़ाने की अपील पर्चे में नक्सलियों ने राज्य सरकार पर लौह अयस्क की खदानों को निजी हाथों में बेचने का आरोप लगाया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सलियों के घर वापसी अभियान को फर्जी बताया है।

Spread the love

जिया न्यूज़:-आज़ाद सक्सेना-किरंदुल,

किरन्दुल 10 अगस्त बैलाडीला पहाड़ी की तराई क्षेत्र में नक्सलियों ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया।इस कार्यक्रम में सैकड़ो गांव के ग्रामीण शामिल हुए।विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को नक्सलियों ने पर्चे बाटे। पर्चे में13 नंबर लौह अयस्क खदान की लड़ाई आगे बढ़ाने तथा जल जंगल जमीन हमारा है।मनवा धरती मनवा राज की लड़ाई को ही आगे बढ़ाने की अपील करते इसे ही विश्व आदिवासी दिवस की सच्ची लड़ाई कहा है। पर्चे में नक्सलियों ने राज्य सरकार पर लौह अयस्क की खदानों को निजी हाथों में बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सलियों के घर वापसी अभियान को फर्जी बताया है। आदिवासी को उसकी जमीन से बेदखल करने के लिये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी एपीआए एनआरसी,सीएए को काला कानून बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।पर्चे में माओवादियों ने एनएमडीसी पर आरोप लगाते हुए पर्चे में लिखा है कि पिछले 54 सालों से अपार लोह अयस्क खनिज सम्पत्ति को खनन करके जापान,कोरिया,आदि साम्राज्यवाद देशों को कौड़ियों के दाम पर बेच रहा है।बैलाडीला की पहाड़ियों में 300 करोड़ टन से ज्यादा लोहा है।जिसका दोहन किया जा रहा है।पर आज भी यहां के आदिवासी विकास से कोसो दूर है।ये पर्चा माओवादियों की बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा बांटा गया है।

Related posts

लगातार रैलियों के बाद भी विधायक और जिला प्रशासन मस्त ,वहीं ग्रामीण और पुलिस त्रस्त
अपनी मांगों को लेकर हजारो ग्रामीण रैली की शक्ल में फिर पँहुचे बीजापुर

jia

मेकाज के कौन है वो वारियर्स जिन्हें मिलने वाला है प्रोत्साहन राशि
20 लाख मेकाज और 20 लाख रुपये दिया गया है सीएमओ कार्यालय में

jia

नक्सली प्रभावित ग्राम कोटेर के 130 ग्रामीणों का किया कोविड टीकाकरण
स्वास्थ्य टीम नदी पार जाकर

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!