

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोण्डागांव:-कोण्डागांव और कांकेर जिले के सरहदी इलाके में सोमवार की शाम बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली, नक्सली यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर जिला बल,डी.आर.जी.व एस.टी.एफ.का संयुक्त दल बना कर बताए गयी जगह की ओर रवाना हुए इसके बाद वहां घनघोर जंगलों में रात भर रुक-रुक कर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चलती रही कुछ घंटों में नक्सलियों की ओर से गोलियांं चलनी बंद हो जानेे पर सर्चिंग की तो वहां एक वर्दीधारी नक्सली का शव और बड़ी तादात में हथियार बरामद हुए मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले के अंतर्गत केशकाल थाना क्षेत्र में कोण्डागांव व कांकेर जिले की सरहद पर सोमवार को बड़ी मात्रा में नक्सलियों के उपस्थिति की गोपनीय जानकारी मिलते ही सूचना के आधार पर कोण्डागांव व कांकेर जिले से डीआरजी एसटीएफ का संयुक्त दल सोमवार को होनहेड के घने जंगलों पर सर्चिंग के लिए निकला था,जवानों का दल ऑपरेशन से वापसी के समय शाम को घने जंगलों के अंदर बड़ी संख्या में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग दल पर अचानक गोलीयाँ चलानी शुरू कर दी,रात भर रूक-रूक हुई गोलीबारी में अपने को कमजोर पड़ता देख नक्सली घने जंगलों के अंदर भाग खड़े हुए मुठभेड़ के बाद के बाद तलाशी के दौरान जवानों को एक वर्दीधारी नक्सली का शव तथा 315 /303 राइफल व बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री जिसमें टेंट के सामान राशन केबल आदि बरामद होने की जानकारी मिली मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है।