
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-जिले में लगातार भारी बारिस हो रही है,जिले की जीवनदायिनी नदी इंद्रावती भी पूरे उफान पर है,सभी छोटे बड़े नदी नाले भी उफान पर है,भारी बारिस के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ने पर बीजापुर जिले के धनोरा,मिरतुर,चेरपाल सहित बासागुड़ा क्षेत्र के नाले भी उफान पर है,जिला मुख्यालय से लगे चेरपाल का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है,वर्तमान में चेरपाल नाले में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है,जिससे आवागमन ठप है,जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूटने पर चेरपाल व गंगालूर के दर्जनों गांव टापू में दबदिल हो गए है,वर्तमान में बारिस थमने का नाम नही ले रही है,भारी बारिस से जन जीवन अस्त व्यस्त है,