

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-स्वतंत्रता दिवस के पहले नक्सली जिले में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे है,लेकिन पुलिस बल भी लगातार नक्सलियों के नापाक इरादों को विफल करने में लगा हुआ है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के आवापल्ली बासागुड़ा स्टेट हाइवे मार्ग पर बीती रात नक्सलियों ने करीब 05मिटर सड़क को काटकर क्षतिगस्त कर दिया था,जिससे इस क्षेत्र में आवागमन बाधित हो गया था,आवापल्ली -बासागुड़ा मार्ग पर तिम्मापुर के नजदीक दुर्गा मंदिर के पास नक्सलियों ने काटा था सड़क को,जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को पाटकर किया रास्ता बहाल,तिम्मापुर में पदस्थ सीआरपीएफ 229 के जवानों ने गढ्ढे को पाटकर किया रास्ता बहाल।