
जिया न्यूज़:-बीजापुर,
बीजापुर:-भारी बारिस के चलते बीजापुर जिले में सभी नदी नाले उफान पर है,जिले में कई जगह नदियों का पानी पुल के ऊपर से बहने पर मार्ग भी अवरुद्ध हुआ है,भारी बारिस के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,बताया जा रहा है कि तीन दिनों पूर्व मिरतुर नदी में दो व्यक्ति तेज बहाव के कारण नदी में बह गए थे,जिसमे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक व्यक्ति को जिंदा बचा लिया गया था,व दूसरे का शव आज सुबह मिला,शव के मिलने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ग्राम फुलगट्टा पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की,व दस हजार सहायता राशि प्रदान की,क्षेत्र में हो रही लगातार बारिस के चलते मिरतुर नदी में भी बाढ़ आ गई है,जिसकी सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी प्रसासनिक अमले के साथ मिरतुर नदी की बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे,नदी के उस पार रहने वाले ग्रामीणों से फोन पर चर्चा कर जानकारी ली,व हर सम्भव मदद की बात कही।