

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-आफत की बारिस है कि रुकने का नाम ही नही ले रही है,चारो तरफ त्राहि त्राहि मचा हुआ है,लगातार 08 दिनों से हो रही बारिश ने आम जन जीवन को बुरी तरहर प्रभावित कर दिया है,जिला मुख्यालय का सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर से सम्पर्क टूटा,मिनगाचल नदी का पानी बह रहा है सड़क के ऊपर से नेशनल हाइवे का आवागमन हुआ बाधित, जिला मुख्यालय का भारी बारिश के चलते दर्जनों गाँव से सम्पर्क टूटा,पूरे जिले में सभी नदी नाले उफान पर है,व तालाब पूरी तरह भर कर खतरे के निशान से ऊपर है,भारी बारिश के चलते बीजापुर जिले के कई क्षेत्रों में मकान ढहने की खबर भी आ रही है,मिनगाचल नदी में बाढ़ के चलते सीआरपीएफ केम्प हुआ जलमग्न,कल देर रात 300 से अधिक जवानों को रेस्क्यू कर निकाला गया,
बताया जा रहा है कि कई इलाकों में लोग ऊंची जगह पर व पेड़ो पर चढ़े हुए है,कई जगहों पर मौके पर राजस्व विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंच कर बचाने का प्रयास कर रही है,दूसरी तरफ जिला मुख्यालय बीजापुर पुजारी पारा स्थित नाला भी पूरे उफान पर है,जिसमे एक स्कार्पियो वाहन बह गया है,
क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी भी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का ले रहे है जायजा,व सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों को भेज रहे है बाढ़ प्रभावित इलाकों में,लोगो को उफनते नदी नाले नही पार करने की दे रहे है सलाह,व प्रशासन को राहत व बचाव कार्य मे तेजी लाने की दे रहे निर्देश,कलेक्टर,एसपी और डीएफओ भी कर रहे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा।बरदेला जनपद सदस्य भावेश कोरसा ने मानवता का परिचय देते हुए, बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए बिस्किट-मिक्चर व चाय की व्यवस्था की गई है।भावेश के इस प्रयास की जितनि तारीफ की जाए वो कम है,