
जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर अधिकार संयुक्त मुक्ति मोर्चा द्वारा बस्तर कलेक्टर को ग्राम पंचायत नलपावँड के सरपंच धरम दास पुजारी, उपसरपंच कृष्ण कुमार सेठिया व पंचायत के अन्य सदस्यों के द्वारा राशन कार्ड के एवज मे 500/- रूपये की अवैध वसूली किये जाने के सम्बंध मे विधिक कार्यवाही करने की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा गया।बस्तर अधिकार संयुक्त मुक्ति मोर्चा के सदस्यों को जानकारी मिली थी कि ग्राम पंचायत नलपावंड में राशनकार्ड बनाये जाने के एवज में सरपंच,उपसरपंच व पंचायत के अन्य सदस्यों के द्वारा ग्रामीणों से पांच सौ रुपये की वसूली की जा रही हैं। जबकि राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी लोगो को राशनकार्ड निशुल्क प्रदान किया जाता हैं। इसके वावजूद भी ग्रामीणों से राशनकार्ड के एवज में पैसे की मांग किया जाना शासन के नियमो का उल्लंघन हैं। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये बस्तर अधिकार संयुक्त मुक्ति मोर्चा ने कलेक्टर महोदय से विधिक कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान बस्तर अधिकार संयुक्त मुक्ति मोर्चा के सुजीत नाग,बेनी फर्नांडीस,उपेन्द्र बांधे,आरिफ पवार,ज्योती शर्मा,शशी नाग,शहिना,अमृत महान्ती व नलपावंड ग्राम के ग्रामवासी गुन्टू बघेल(पंच),रैनू राम कश्यप,लखसाय उपस्थित रहे।