December 4, 2023
Uncategorized

जिला बेमेतरा से महिला सेल प्रभारी उप. निरीक्षक नीता राजपूत हुई सम्मानित

Spread the love

जिया न्यूज़:-अरुण-सोनी बेमेतरा,

बेमेतरा:- 17.अगस्त.2020 दिन सोमवार को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में बेमेतरा महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत एवं अन्य जिलों के पुलिस अधि./कर्म. को सम्मानित किया गया। जिसमें 05 राज्य स्तरीय पुरस्कार और 01 पुलिस महानिदेशक पुरस्कार वर्ष 2019 से सम्मानित हुए।पुरस्कृत होने वाले पुलिस अधि./कर्म. में राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी, रायपुर, कबीरधाम जिले में पदस्थ हैं। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर अटल नगर में पुलिस महानिदेशक (DGP)  डी.एम. अवस्थी (भा.पु.से.) के द्वारा उप निरीक्षक नीता राजपूत महिला सेल प्रभारी बेमेतरा जिला बेमेतरा दुर्ग रेंज को वर्ष 2019 में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के महिलाओं, अवयस्क बालक/ बालिकाओं तथा समाज के पिछडे वर्गो को उत्पीडन से बचाने/ राहत पहुचाने, अत्याचार को रोकने तथा अत्याचार की घटनाओं पर सक्षम कार्यवाही करने के लिए राज्यपाल पुरस्कार तथा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा गुरू घासीदास पुरस्कार से उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्री विभुदीप बेनेडिक्ट नंद, जिला राजनांदगांव, दुर्ग रेंज को, मुख्यमंत्री पुरस्कार से प्रधान आर. दिलहरण सिंह ठाकुर, थाना आजाक, रायपुर, रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार से सहायक उप निरीक्षक प्रतिमा श्रीवास्तव, महिला थाना रायपुर जिला रायपुर, शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार से निरीक्षक दिनेश कुर्रे, थाना प्रभारी अजाक थाना बिलासपुर जिला बिलासपुर हाल जिला धमतरी, पुलिस महानिदेशक पुरस्कार से निरीक्षक संतराम सोनी, थाना प्रभारी बोडला, जिला कबीरधाम को भी सम्मानित किया गया।

Related posts

दंतेवाड़ा आरटीओ दफ्तर दलालों के कब्जे में
विभाग के सारे कामों पर एजेंटों का दबदबा

jia

Chhttisgarh

jia

कोरोना संक्रमण रोक थाम के नाम पर सरकारी अव्यवारिक आदेश के चलते ,बस्तर जिले के ग्राम पंचायत बड़े धाराऊर के स्थायी नाके से टकराकर हुई दुर्घटना में महिला की मौत का जिम्मेदार कौन?जवाब दे जिम्मेदार-मुक्तिमोर्चा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!