
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-क्षेत्र में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् मुखबिर की सूचना पर थाना भैरमगढ़ से जिला बल की टीम द्वारा ग्राम टिंडोड़ी से 01 माओवादी को गिरफ्तार किया गया । जो 15.05.2018 को ग्राम टिण्डोड़ी निवासी लक्ष्मण पोयाम को घर से अपहरण कर हत्या करने आरोपी था, उक्त के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 01 स्थाई वारंट भी लंबित था ।
नामजद माओवादी आरोपी मसराम भोगामी पिता मासा उम्र 27 वर्ष को पकड़ने में थाना भैरमगढ़ द्वारा सफलता मिली । थाना भैरमगढ़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।