
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-पुलिस को मोटरसायकल चोर को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है बताया जा रहा है कि
18.8.2020 को थाना भैरमगढ़ की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा थाना बीजापुर अन्तर्गत शांतिनगर के मोटर सायकल चोरी के आरोपी को मोटर सायकल सहित पकड़ने में कामयाबी मिली । बीते 11.8.2020 को शांति नगर से घर के सामने से रात्रि के समय मोटर सायकल क्रमांक सीजी 18 एन/8136 को चोरी कर ले जाने का आरोपी था, पकड़े गये आरोपी दुष्यंत रामटेके पिता स्व0मुरारी रामटेके उम्र 22 वर्ष चटटानपारा बीजापुर से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटर सायकल चोरी करना कबुल किया । थाना बीजापुर द्वारा विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।