
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-जिला मुख्यालय बीजापुर में आज जिला योजना समिति का चुनाव होना था,जिसमे कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की,आज जिला मुख्यालय बीजापुर स्थित कलेक्टर सभागार में जिला योजना समिति का चुनाव कराया गया,जिसमे जिला पंचायत के कांग्रेस समर्थित 07 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए,व नगरीय निकाय के 01 शीट का चुनाव कराया गया,जिसमे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जितेंद्र हेमला ने अपने निकटतम भाजपा के प्रत्याक्षी घासीराम नाग को हरा कर जीत दर्ज की,
जिला पंचायत के 07 सदस्यों में शंकर कुडियम,कमलेश कारम,बसन्त ताटी,श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,सोमारू नाग,सरिता चापा,श्रीमती सन्त कुमारी मण्डावी,व 01सीट नगरीय निकाय से जितेंद्र हेमला ने जीत दर्ज की,व इस जीत पर बिजापुर विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी,बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने इस जीत पर सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई व शुभकामनाये दी।