
जिया न्यूज़:-अरुण सोनी, बेमेतरा,
बेमेतरा :-आज दिनांक 19.अगस्त.2020 को प्रार्थिया रंजु निषाद साकिन खम्हरिया थाना बेमेतरा ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 18.अगस्त.2020 को सायकल से सुबह 08:30 बजे काम करने सिमगा गई थी। दुकान से काम करने के बाद सायकल से अकेली अपने गांव वापस आ रही थी कि करीबन 06 बजे शाम को रास्ते में ग्राम टेमरी ओवर ब्रिज के आगे मन्नु बाडी के पास ग्राम टेमरी का सुनील गोयल द्वारा अपने मोटर सायकल से आकर हाथ मुक्का से मारपीट कर सैमसंग मोबाईल कीमती करीबन 3000/- रूपये को लुट कर ले जाने तथा सुनील गोयल द्वारा मारपीट करने से प्रार्थिया के दाहिने गाल, एवं गला में चोट आया है। रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्र. 440/2020 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये है। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान बेमेतरा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 19.अगस्त.2020 को आरोपी सुनील गोयल ऊर्फ गोलू पिता रोशन गोयल उम्र 26 साल साकिन टेमरी थाना बेमेतरा को पकडा गया। उक्त आरोपी से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त घटना घटित करना स्वीकार किये। आरोपी के कब्जे से लूट किये सैमसंग मोबाईल कीमती करीबन 3000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती करीबन 15 हजार रूपये को सक्षम गवाहो के समक्ष जप्त किया गया।आरोपी सुनील गोयल ऊर्फ गोलू पिता रोशन गोयल उम्र 26 साल साकिन टेमरी थाना व जिला बेमेतरा को आज दिनांक 19अगस्त.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा उप. निरीक्षक नीलकंठ साहू, सउनि कंवल सिंह नेताम, आरक्षक राजेश भास्कर, पुरूषोत्तम कुम्भकार, धर्मेन्द्र साहू, विनोद पात्रे, मुकेश सिंह, नागेश सिंह, बिरेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल थे।