
जिया न्यूज़:-अरुण सोनी-बेमेतरा,
बेमेतरा:-पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेरला ममता देवांगन के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।जिसके तहत दिनाँक 18.अगस्त.2020 को थाना बेरला पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम सोढ, चंडीभाठा, कुसमी एवं अंग्रेजी शराब दुकान के सामने बेरला में अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है । सूचना पर थाना बेरला स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया ।आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें अलग – अलग चार प्रकरण में चार आरोपियो 1. रोहित कुमार कुर्रे पिता कपुरदास कुर्रे उम्र 30 साल साकिन लकडिया थाना पलारी जिला बालोद हाल मुकाम वार्ड नं. 08 नगर पंचायत बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 6,770/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त 2. संतोष परगनिहा पिता जगदीश परगनिहा उम्र 55 साल साकिन खर्रा थाना बेरला के कब्जे से नगदी रकम 4,560/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त 3. जेठूराम पिता सुखराम उम्र 55 साल साकिन कुसमी थाना बेरला के कब्जे से नगदी रकम 11,100/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त 4. शशिकुमार मधुकर पिता देवचरण मधुकर उम्र 35 साल साकिन देवादा थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 5,250/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त किया गया । उपरोक्त 04 प्रकरण में 04 आरोपियों के पास से नगदी रकम 27,680/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी उप. निरी. टी.आर. कोसिमा, सउनि अंजोर सिंह साहू, सउनि भारत चौधरी, सउनि दिनेश चंद शर्मा, प्र. आर. नोहर यादव, प्र. आर. अरविंद शर्मा, आर. रविन्द्र तिवारी, आर. रामेश्वर मांडले, आर. राजकुमार भास्कर एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।