
जिया न्यूज़:-अरुण सोनी- बेमेतरा,
बेमेतरा :-प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा,गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 18.अगस्त.2020 को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम घोघरा स्कुल के पास में कुछ लोग आम जगह पर रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना नवागढ पुलिस द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां कुछ जुआडियान पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 01 प्रकरण में 04 जुआडियानो 1. शिवकुमार साहू उम्र 32 साल 2. कमल जोशी उम्र 29 साल 3. बीरू दास उम्र 25 साल 4. प्रहलाद साहू उम्र 40 साल साकिनान घोघरा थाना नवागढ जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से नगदी रकम 1,500/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया ।