
जिया न्यूज़:-अरुण सोनी-बेमेतरा,
बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेरला ममता देवांगन के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 19.अगस्त.2020 को चौकी कंडरका पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बोरसी के रहने वाले सोम पटेल पारधी बिना अनुज्ञप्ति पत्र के अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर चौकी कंडरका स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकडा गया । आरोपी 1. आरोपी सोम पटेल पारधी पिता रामचंद पारधी उम्र 23 साल साकिन बोरसी चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री हेतु रखें 45 पव्वा अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब एवं 42 पव्वा देसी मसाला शराब कुल 87 पौवा शराब (15,660ML) कुल कीमत करीबन 9,630/- रूपये को 34 (2), 36 आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, प्र. आर. दुष्यंत ठाकुर, प्र. आर. दिनेश मंडावी, आर. राजु धीवर, निरंजन वैष्णव, अजय साहू, संजय भगत, हेमंत साहू एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।