October 4, 2023
Uncategorized

नक्सल मोर्चे पर लोहा लेने वाली पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए लकवाग्रस्त दम्पति की बचाई जान बाढ़ ग्रस्त व संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस के जवानों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

Spread the love

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,

बीजापुर:-पिछले लगातार 13 दिनों से अनवरत हो रही बारिस ने पूरे जिले में तबाही मचा दी है,जिले के अंदरूनी इलाको में हालात बहुत ज्यादा खराब है,भारी बरसात की वजह से नदी नाले उफान पर है जिसके कारण आवागमन पूरी तरह ठप है,अगर किसी मरीज को तत्काल में इलाज की जरूरत हो तो कई जगह अभी हालात ये है की उसे तत्काल स्वास्थ्य सुविधा भी नही मिल सकती,ऐसे हाल में ही लगातार अंदरूनी इलाको में प्रशासनिक अमला बाढ़ग्रस्त इलाको की सुध ले रहा है,लोगो की मदद में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान भी पूरी सेवा भाव से जुटे है।
,मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लाक के पामगल पंचायत के कोमटपल्ली ग्राम में एक दम्पति सत्यम सकनी व कमला सकनी जो कि लकवाग्रस्त है,व इलाज के अभाव में फंसे हुए थे,लकवाग्रस्त दम्पति ने किसी तरह फोन से जिम्मेदार अधिकारियों तक बात पहुंचाई,मद्देड टीआई को इसकी सूचना मिलने पर ,मद्देड टीआई ने इसकी सूचना बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप को दी,पुलिस अधीक्षक ने अपना फर्ज निभाते हुए तत्काल उस दम्पति की जान बचाने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों ने चिंतावागु नाले की जानलेवा बाढ़ को दरकिनार कर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया,व लकवाग्रस्त दम्पति को दूसरी तरफ लाया गया,पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के निर्देश पर भोपालपटनम एसडीओपी अभिषेक सिंह,मद्देड टीआई तिर्की,भोपालपटनम टीआई वीरेंद्र चंद्रा,ने जवानों के साथ इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया,चिंतावागु रपटे के उस पार फंसे लकवाग्रस्त दम्पति के साथ कुल 03 लोगो को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है,
कोंगुपल्ली से करीब 05किलोमीटर अंदर कच्ची सड़क व शाम के वक्त रेस्क्यू को अंजाम देना बड़ी मुश्किल व चुनोती वाला काम था,नक्सल इलाको में वो भी इस तरह के हालातों में रेस्क्यू करना मुश्किल काम है,लेकिन पुलिस कप्तान कमोचन कश्यप व उनकी टीम ने बखूबी अंजाम दिया,चिन्तावागु नदी में बाढ़ होने के कारण रेस्क्यू टीम के साथ नाव में सवार हो कर जवानों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन,नक्सल मोर्चो पर लोहा लेने वाली पुलिस अब आमजनता के लिए इस बाढ़ आपदा में समर्पित व सेवाभाव से जुटी हुई है,जिसका साक्षात उदाहरण लकवाग्रस्त दम्पति का सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेश है,इस रेस्क्यू ऑपरेश में पुलिस ने लकवाग्रस्त दम्पति सहित तीन लोगों का रेस्क्यू किया,व बीमार तीनो को जिला अस्पताल लाया गया, लकवाग्रस्त दम्पति सहित तीनो का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है,इस रेस्क्यू ऑपरेश में पुलिस के अधिकारी व जवानों के साथ स्वास्थ्य विभाग बीजापुर के सीएमएचओ डॉ बी आर पुजारी,बीएमओ भोपालपटनम डॉ रामटेके,डॉ चन्द्रशेखर ने इस इस रेस्क्यू ऑपरेश में साथ निभाया है।

Related posts

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
लोहंडी गुड़ा से वापस आने के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल में मौत

jia

भारी बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर,अंदरूनी क्षेत्रो में आवागमन हो रहा है अवरुद्ध

jia

राकेश्वर और मुरली में आखिर क्या फर्क मिला माओवादियों को
विक्षिप्त जवान पर बर्बरता क्यों?

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!