

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बिजापुर:-लगातार हो रही बारिस से पूरे जिले में सभी नदी नालों में आई बाढ़ ने आम जन जीवन तहस नहस कर दिया है,लगातार प्रशासन व शासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेश कर बाढ़ में फंसे ग्रामीणों की मदद की जा रही है,
बिजापुर जिले में आई इस बाढ़ आपदा से निपटने के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी,बिजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक बिजापुर कमलोचन कश्यप, के साथ सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी हर सम्भव मदद व रेस्क्यू ऑपरेश में मदद कर रहे है,
बताया जा रहा है कि आज सुबह भैरमगढ़ जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम को खबर मिली कि ग्राम पंचायत मंगलनार के आश्रित ग्राम गवारबेडा के इंद्रावती नदी के उस पर मरकापाल में एक गर्भवती महिला बाढ़ में फंसी हुई है,इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम ने प्रशासनीक अमले व एसडीआरएफ टीम के साथ मोटर बोट ले कर इंद्रावती नदी के घाट पर पहुंचे,नाव की मदद से रेस्क्यू ऑपरेश को अंजाम दिया गया व गर्भवती महिला को सुरक्षित भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तहसीलदार जुगल किशोर पटेल,बीएमओ भैरमगढ़ डॉ अभय तोमर,विधायक प्रतिनिधि शुखदेव नाग रहे मौजूद।