

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बिजापुर:-आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम बाढ़ प्रभावित किसानों से मिलने पहुंचे, ग्राम पंचायत पुतकेल और एंगपल्ली के किसानों से मिल कर खेतों एवं क्षतिग्रस्त हुए मकानों का किया निरीक्षण विगत 15 दिनों से भारी बारिश के वजह से अब तक कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासन नहीं पहुंच पा रहा था, जहां आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने इस गांव में पहुंच कर पीड़ित किसान परिवार से मिल कर उचित मुहावज दिलाने का किया आस्वस्त, पुतकेल में48 किसानों का लगभग 198 एकड़ की खेती का हुआ नुकसान और 8 मकान क्षतिग्रस्त हुए जिसमें 4मकान पुर्ण रूप से गिरे हुए हैं 4 अंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए,और 23 मवेशियों की मौत हो गई है,और एंगपल्ली पंचायत में 43 मवेशि की मौत हुई,व 19 मकान क्षतिग्रस्त हुए, जिसमें से 2 पूर्ण रूप से गिरे 28 किसानों की फसल का नुकसान हुआ है,सभी पीड़ित परिवार से मिल कर वास्तव स्थिति क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी और प्रशासन को अवगत कराया गया और स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द निराकरण करने की निर्देश दिया गया इस अवसर पर जनपद पंचायत उसूर अध्यक्ष सुश्री अनिता तेलम, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुकलु पुनेम राजेश वासम, विक्रम दासरी, वीरेंद्र वासम, तिरुपति भंडारी , नागेश सोडी, राजू गजल परीक्षित केजी अख्तर खान व ग्राम वासी मौजूद रहे वहीं स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम पटवारी कृषि अधिकारी सचिव उपस्थित रहे ।