October 5, 2023
Uncategorized

सत्ता पक्ष के नेता के ड्राइवर ने डॉक्टर के साथ कि मारपीट आरोपी ड्राइवर पर कार्यवाही की डॉक्टरों ने की मांग

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-रविवार रात्रि लगभग 9:30 बजे सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता के ड्राइवर ने जिला अस्पताल के आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के साथ गुंडागर्दी करते हुये मारपीट की। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर की किसी अन्य ड्राइवर के साथ झड़प हुई थी। जिसके बाद उसे चोटे आई थी। और वह उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचा था। आरोपी ड्राइवर आपातकाल ड्यूटी डॉक्टर के पास पहुंचा और इलाज करने को कहा। इस पर डॉक्टर ने ड्राइवर को पर्ची बनाकर आने को कहा। इसी बात से नाराज होकर ड्राइवर ने डॉक्टर के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद से सभी डॉक्टर एकजुट होने लगे हैं। और आरोपी ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग के लिये उन्होंने एफ आई आर के लिए आवेदन दिया है। एक तरफ जहां दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। और सभी स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वारियर्स बन कर लोगो की सेवा कर रहे है। और उनके साथ इस प्रकार की घटना निंदनीय हैं।वही इस घटना के सूचना पर भाजपा नेता भी डॉक्टर के पक्ष में खड़े होकर आरोपी ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के जिला अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदलाल मुडामी ने आरोपी ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह एक निन्दनीय घटना है।उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा अंचल नक्सल प्रभावित इलाका है। और कोई भी डॉक्टर यहां नहीं आना चाहता। इसके बाद भी अधिकारी कर्मचारियो को परेशान किया जा रहा है। इसी प्रकार घटना होती रही तो बाहर से आये डॉक्टर यहां से चले जाएंगे और यहां के लोगों को अच्छे इलाज से वंचित होना पड़ेगा। इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए आरोपी ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ राज्य प्रीवेंशन आफ वायलेंस एंड डैमेज आर लास ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट 2010 की धारा 3 के तहत किसी भी चिकित्सा कर्मी को क्षति पहुंचाना उस या उसके साथ मारपीट करना दंडनीय अपराध है। धारा 4 के तहत आरोपी को 3 वर्ष की सजा या ₹50000 तक के जुर्माने की सजा हो सकती है।अब देखने वाली बात है कि पुलिस आरोपी ड्राइवर पर किन किन धाराओं के तहत कार्यवाही करती है।

Related posts

पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि मंडल ने की कलेक्टर दंतेवाड़ा से मुलाकात, सौपा ज्ञापन

jia

छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, 5 लोगों की मौके पर मौत, दर्जनभर से ज्यादा जख्मी

jia

राज्य के स्वास्थ्य प्रमुख सचिव डंoआलोक शुक्ला पहुंचे कोण्डानार शिल्पनगरी व्यवस्थाओं की सराहना
उडान आजीविका केन्द्र का भी किया अवलोकन

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!