
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिस समय पूरी दुनिया कोरोना फाइटर सफाई कर्मी,पुलिस,नर्स,डॉक्टरों के कार्यों को लेकर सराह रहा है जिनके हाथ में हमारे स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिममेदारी है जिनके बाहर कार्य करने से हम घर में सुरक्षित है ऐसे में अगर उनके साथ भी ऐसा दूर व्यवहार किया जाए तो ये बात बहुत ही निंदनीय बात है । कोरोना काल में डॉक्टर के साथ मारपीट होना वो भी उनके साथ जो आपातकाल चिकित्सक के रूप में हो उनके साथ ऐसा व्यवहार करना मारपीट करना सही नहीं । सुजीत कर्मा ने कहा के “जिला अस्पताल के चिकित्सकों की नाराज़गी जायज़ है और मै उनका समर्थन करता हूं । मै पुलिस प्रसाशन से निष्पक्ष जांच और करवाही के मांग के साथ दोषी के प्रति करवाही करने की मांग करता हूं । इंसाफ नहीं मिलने के स्थिति में उग्र आंदोलन के लिए भी आगे बढ़ा जाएगा ।”