

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-नगर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा दैनिक सब्जी बाजार स्थल को साप्ताहिक सब्जी बाजार स्थल पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि नगर में विगत कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दैनिक सब्जी बाजार स्थल में लोगों की उमड़ रही भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाना कठिन होता जा रहा है जिस को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने निर्णय लिया गया है कि नगर में अब राशन व सब्जी की दुकानें सप्ताहिक सब्जी बाजार स्थल पर ही लगेंगी। दैनिक बाजार स्थल में इसके अतिरिक्त किसी भी दुकानों को लगाने की छूट प्रदान नहीं की गई है। मनिहारी व कपड़ा दुकानों को भी बंद रखा जायेगा। नगर पंचायत सीएमओ मीनाक्षी नाग ने बताया कि साप्ताहिक सब्जी बाजार स्थल में दुकानों की मार्किंग कर दी गयी है। और राशन व सब्जी दुकानदार की केवल अपनी दुकानें लगा सकते है। दुकानदारों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा।