October 4, 2023
Uncategorized

शिक्षकों ने सरकार को दिलाई जनघोषण पत्र की याद, सहायक शिक्षकों के गलत वेतन निर्धारण से उपजी वेतन विसंगति व अन्य छः सूत्री मांगों का ज्ञापन तहसीलदार गीदम को सौंपा

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-एक ही पद पर 22 वर्षों से बिना क्रमोन्नति, बिना पदोन्नति के सहायक शिक्षकों के गलत वेतन निर्धारण से उपजी वेतन विसंगति व अन्य छः सूत्री मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अगस्त क्रांति अभियान के चतुर्थ चरण का आगाज़ छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में आज से प्रारंभ किया गया है। उसी क्रम में आज ब्लॉक संगठन गीदम द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष केशव स्वर्ण व सचिव नारायण साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता,वेदिका नाग के नेतृत्व में तहसीलदार गीदम को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री व सरकार को घोषणा पत्र अनुरूप पदोन्नति, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता,जुलाई 2020 से संविलियन, व दो वर्ष की प्रत्येक सेवा अवधि पर वेटेज निर्धारण की मांगों को पूरा कराने हेतु मांग स्मरण पत्र सौपा गया। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा कर्मी से लेकर शिक्षक बनने तक का हमारा 22 वर्षों के संघर्ष के बाद भी हम अन्य कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले विभिन्न सुविधाओं से वंचित है। आज भी सभी विभागों में पदोन्नति क्रमोन्नति जारी है। लेकिन शिक्षा विभाग में शिक्षक एल.बी.संवर्ग के साथ ही ऐसा भेदभाव क्यो। 1998 से लेकर 2020 तक एक ही पद में बिना पदोन्नति के सेवा दे रहे है। 2004 से बंद की गई पुरानी पेंशन के जगह कर्मचारियों को NPS रूपी अभिशाप दे दिया गया। जो आज अंशदायी पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए दुःखदायी साबित हो रही है। वेतन निर्धारण में की गई त्रुटियों की वजह से सहायक शिक्षक 2013 से वेतन विसंगति की दंश झेल रहा है। 2018 में संविलियन के पश्चात यह अंतर अब गहरे खाई का रूप ले लिया है। जिससे एक वर्ग हमेशा नाखुश व सरकार के निर्णयों से असंतुष्ट है। शिक्षा कर्मी के पद पर रहते हुए सेवा देते मृत्यु के गाल में समा गए उन शिक्षकों के परिजन आज भी अनुकम्पा नियुक्ति की जटिलताओं में उलझे है। अनुकम्पा का मतलब होता है दया लेकिन योग्यताओं का इतना भार परिजनों के कंधों पर डाल दिया गया है जैसे प्रथम श्रेणी में हायर सेकंडरी, डी. एड./बी.एड. व शिक्षक पात्रता परीक्षा TET जिससे अनुकम्पा नियमित के लाभ से सभी वंचित है। सरकार से विधानसभा के बजट सत्र में विधानसभा पटल पर जुलाई 2020 से संविलियन की घोषणा की थी। व शिक्षा कर्मी प्रथा को समाप्त करने की पहल की थी। लेकिन सरकार ने नवम्बर 2020 से संविलियन का आदेश जारी किया जिससे सभी शिक्षकों को निराशा व्याप्त है। सरकार से आग्रह किया गया कि अपने घोषणा अनुरूप जुलाई 2020 से ही संविलियन किया जाए व प्रत्येक 2 बर्ष की पूर्ण अवधि पर वेटेज दिया जाए। इस दौरान उदयप्रकाश शुक्ला जिला अध्यक्ष,जितेन्द्र चौहान,दीपक गर्ग,योगेश सोनी,माधुरी उइके,ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी,नारायण साहू व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

भाजपा पार्षदों के वार्डो में विकास कार्य को लेकर किया जा रहा है भेदभाव

jia

Chhttisgarh

jia

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हुआ फाइनल रिहर्सल
बस्तर रेंज आईजी, बस्तर एसपी हुए शामिल, अपर कलेक्टर ने फहराया ध्वज

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!