

जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल की मेन रोड गार्डर पुल से महज 50 मीटर दूरी पर बसन्त ऑटो पार्ट्स के पास पाईपलाइन की लीकेज होने से पानी अनावश्यक रूप से बर्बाद हो रही है इस ओर प्रशासन का ध्यान बिल्कुल भी नहीं जा रहा है !
आज जल ही जीवन की बात करते हैं लेकिन यहाँ ठीक उसके विपरीत देखने को मिल रही है लगातार 24 घंटे सैकड़ों लीटर पानी यूं ही बर्बाद हो रही है लेकिन इसकी मेंटेनेंस करने संबंधित विभाग आँखे बंद कर रखी हैं । अब देखना यह होगा की जल है तो कल है इस वाक्य को सार्थक बनाने संबंधित विभाग क्या ठोस कदम उठाती हैं ।