
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-कोविड-19 अस्पताल गीदम से निकले वेस्ट मटेरियल को सुनिश्चित ढंग से डिस्पोज नहीं किया जा रहा है। कोविड अस्पताल के वेस्ट मटेरियल के डिस्पोज करने में लगातार शिकायतें सामने आ रही है। इससे पूर्व भी कोविड-19 अस्पताल से निकले वेस्ट मटेरियल को खुले में छोड़ दिया गया था। जिसको लोगों की शिकायत के बाद उसको डिस्पोज किया गया। वर्तमान में कोविड-19 अस्पताल से निकले वेस्ट मटेरियल को बीपीओ कॉल सेंटर में एक गड्ढे खुदवा कर डाला जा रहा है। जबकि उसी कैम्पस में कोविड अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी रह रहे हैं। उनका कहना है कि कैंपस के अंदर कचरा डालने से उन्हें भी संक्रमित होने का खतरा हो सकता है। गौर करने वाली बात है कि करोड़ों की लागत से बने कोविड-19 अस्पताल में वेस्ट मटेरियल के उचित निदान हेतु कोई सुनियोजित व्यवस्था नहीं की गई है।पूर्व में सभी व्यवस्था किये जाने का सरकार द्वारा आदेश था लेकिन आज ये व्यवस्था की पोल खोल रहा है।प्रशासन द्वारा इसके लिए पहले से जगह चिन्हित किया जाना था।बार-बार कोविड अस्पताल से निकले वेस्ट मटेरियल को खुले में छोड़ जाता है।जबकि शासन प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कोविड 19 अस्पताल से निकले वेस्ट मटेरियल का उचित निदान किया जाना चाहिये।लेकिन इन सब निर्देशो के बाद भी नगर के कोविड अस्पताल में वेस्ट मटेरियल के प्रबंधन को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही हैं।एक तरफ जहां प्रशासन नगर को लगातार सेनेटाइज करवा रहा हैं जिससे कि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके वही दूसरी तरफ इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है।