
जिया न्यूज़:-जगदलपुर/दरभा,
दरभा:-आज दरभा ब्लाक के ग्राम पंचायत कामानार में सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग की बैठक रखी गयी थी। जिसमे युवा प्रभाग की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें बलदेव मंडावी को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा युवा प्रभाग दरभा का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। वही उपाध्यक्ष मानसिंह बघेल को बनाया गया। इस दौरान युवा अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करेंगे।व समाज के प्रति हर गांव हर लोगो तक समाज की रीति नीति पहुचायेंगे। एवं समाज के उत्थान के लिए संघर्षशील रहेंगे।