

जिया न्यूज़:-चंदन साठवाने-बांगापाल,
दंतेवाड़ा -जनपद गीदम के ग्राम पंचायत बांगापाल को बरसात ने जमकर कहर बरसाया ।इस बीच राहत पहुचाने वाले खेवनहार ऐसे गायब हुए जैसे गधे के सिर से सिंग ।पूरी तरह तर बतर होने के बाद जहां खेतों में जलजमाव हो गया वही कई मकान, दीवाल जमीदोज हुए तो कई आंशिक क्षतिग्रस्त हुए ।राहत पहुचाने के लिए न तो कोई जनप्रतिनिधि नज़र आया न ही प्रशासन का बंदा । इस क्षेत्र को नज़रदाज़ करने का यह पहला मामला भी नहीं है ।अनेक ऐसे समाचार इस पंचायत से निकलते रहें हैं जो पक्षपात की कहानी बयां करते है ।ग्रामीणों ने इन मामलों को लेकर गहरी नाराजगी के साथ आंदोलन का मन बना लिया है ।