
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-पीपल केयर सोसायटी कोरोना काल मे कोरोना वालंटियर्स के रूप मे लॉकडाउन के प्रांरभ से ही स्वास्थ, सुरक्षा, सफाई जैसे वॉरियर्स के लिये निरंतर अपनी सेवा दे रही है। इसी क्रम में पीपल केयर सोसायटी द्वारा नगर पंचायत गीदम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मीनाक्षी नाग को, गीदम नगर को सेनेटाइज करने के लिए सफाई कर्मियों हेतु प्रोटेक्शन किट निःशुल्क प्रदान किया गया।इससे पहले भी नगर पालिका दंतेवाड़ा, नगर पंचायत बारसूर तथा नगर पंचायत गीदम द्वारा मांग करने पर समय -समय मे प्रोटेक्शन किट, मास्क पीपल केयर सोसायटी द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जा चुका है।पीपल केयर सोसायटी के प्रान्त उपाध्यक्ष ओम सोनी ने कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर इस सामग्रियों को पीपल केयर सोसायटी द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।नगर पंचायत सीएमओ द्वारा पीपल केयर सोसायटी के कार्यों को सराहनीय बताकर आभार व्यक्त किया गया। इस मोके पर पीपल केयर सोसायटी के प्रान्त उपाध्यक्ष ओम सोनी, सदस्य जी डी मानिकपुरी, संतराम, सुधीर नाग, अवधेश शिवहरे आदि उपस्थिति रहे।