

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बिजापुर:-कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है,हमारे देश व प्रदेश में भी कोरोना महामारी का भारी प्रकोप है,दिन प्रति दिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है,ऐसा नही है कि शासन प्रशासन की तरफ से प्रयास नही किये जा रहे है,लगातार शासन व प्रशासन कोरोना की रोकथाम के प्रयासों में लगे हुए है,इस महामारी से निपटने के लिए सभी समाज व संघटनो को आगे आ कर कोरोना महामारी के बचाव के प्रयास करने चाहिए,बिजापुर में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है,दिन प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है,इसलिए बिजापुर शहर में ये बीड़ा गायत्री परिवार ने उठाया है,गायत्री परिवार के सदस्य पूरे शहर में हर जगह सेनेटाइज करने का कार्य कर रहे है,आज बिजापुर शहर में गायत्री परिवार के सदस्यों ने सर्वप्रथम इंद्रामार्केट,फिर वार्ड क्रमांक 13 के रिहाइशी इलाके में सेनेटाइज का कार्य किया,गायत्री परिवार के सदस्यों में गायत्री परिवार व मंदिर के पुजारी जयपाल सिंह राजपूत व बसन्त कुमार रामटेके ने सेनेटाइज का निशुल्क कार्य किया,इसमें इस सेनेटाइज कार्य को बढ़ावा देने का कार्य समाज सेवी व एल्डर मैन राजेन्द्र कुमार गांधी ने किया है,उन्होंने गायत्री परिवार के सदस्यों को सेनेटाइजर की व्यवस्था निशुल्क की है,इस समाज सेवी कार्य की व इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए आगे आये इन सभी सदस्यों की जितनी तारीफ की जाए वो कम है,