

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोंडागांव:-जिले के केशकाल विकास खण्ड अंतर्गत बड़ेडोगंर वन परिक्षेत्र में देवगाँव के ग्रामीणों ने जिलाधीश कोण्डागाँव के माध्यम से मिले हुए वनाधिकार पट्टे की भूमि से वन विभाग द्वारा दोबारा पौधा रोपण कर षडयंत्र पूर्वक प्राप्त अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है।
पीडितों के द्वारा कलैक्टर कोण्डागांव एवं वनमंडलाधिकारी वनमंडल केशकाल को भी मामले की लिखित शिकायत की गई परन्तु संतोष जनक न्याय नहीं मिलने पर विगत दिवस विधायक केशकाल के समक्ष न्याय की आस में आवेदन प्रस्तुत किया. विधायक संतराम नेताम ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी बडेडोंगर से मोबाईल पर जानकारी लेते हुए उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार की विभागीय कार्यवाही नहीं करने के लिए निर्देशित किया व पट्टा प्राप्त वन वासियों को अपने भूमि पर अधिकार सहित बे-खौफ हो कर खेती करने को कहा।.